Ind vs Eng T20 Series : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है.
Ind vs Eng T20 Series : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में बने हार्दिक पांड्या वैसे तो सीरीज के पहले मुकाबले में 2 ओवर में 27 रन देने के बाद काफी महंगे साबित हुए. लेकिन इसके बाद भी हार्दिक पांड्या टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए. इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल होने के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं कि किन-किन गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है.
भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर डाले जिसमें कुल 42 रन दिए और इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. वह एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 6 रन प्रति ओवर से अधिक दिए हैं. हालांकि, इस मैच में दो विकेट लेने के साथ टी-20 फॉर्मेट में वह 91 विकेट ले चुके हैं. हार्दिक ने इस फॉर्मेट में अब तक 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें 98 पारियों में 91 विकेट चटकाए हैं जिसकी बदौलत उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल टी-20 फॉर्मेट की लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं.
मैच में जीत पर क्या बोले कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहले मुकाबले में जीत पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा. इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की तरफ से बनाए गए प्लान को अमली-जामा पहनाने का काम किया. खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर दिखे और फिर बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और उससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके थे. यही वजह रही कि हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर जा सके.
यह भी पढ़ें- Zaheer Khan की वाइफ Sagarika Ghatge ने किया फिल्म का एलान, तस्वीरें की शेयर