Ind vs Eng : इंग्लैंड के खिलाप पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. इस दौरान मैच के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा को लेकर मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन के रिएक्शन काफी वायरल हो रहे हैं.
Ind vs Eng : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 रनों के भारी अंतरों से जीत दर्ज कर सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच के सबसे हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे, जिन्होंने 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 135 रन बनाए. साथ ही इस पारी में करीब 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. इसके बाद कमाल की बात यह रही कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 3 रन देकर दो विकेट चटकाने का काम किया.
शतकीय पारी ने अंग्रेजों के उड़ाए होश
अपने कमाल के प्रदर्शन के साथ ही अभिषेक शर्मा पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ शतक जड़ने के अलावा विकेट लेने का काम किया है. इसके अलावा अभिषेक टीम इंडिया की तरफ से एक मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लेकर मुकेश अंबानी तक कई सेलेब्रिटी दंग रह गए. वहीं, जब अभिषेक शर्मा मैदान पर छक्के और चौके की बारिश कर रहे थे उस वक्त अभिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी का रिएक्शन देखने लायक थे और यही प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं.
मुकेश अंबानी ने बजाई तालियां
भारत के बिजनेसमैन और जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड के संस्थापक मुकेश अंबानी मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. इसके अलावा उनके बेटे आकाश की पत्नी श्र्लोका और बेटा भी मैदान में नजर आए. इस दौरान अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के बीच मुकेश अंबानी अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाते हुए नजर आए. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर तारीफ भी हो रही है. आमतौर से क्रिकेट मैच देखते हुए मुकेश अंबानी को बहुत कम देखा जाता है. लेकिन वह इस बार वह खुद मुकाबला देखने के लिए मैदान पर पहुंचे थे.
अमिताभ और अभिषेक का रिएक्शन
बॉलीवुड के हिट स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अभिषेक ने भारतीय टीम की एक टीशर्ट पहनी हुई थी और दोनों मैच को काफी इंजॉय करते दिखे, साथ ही भारतीय टीम का हौसला अफजाई करने के लिए चीयर भी किया.
ऋषि सुनक ने की सभी खिलाड़ियों से मुलाकात
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने ऑफिशियल हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट शेयरी की जिसमें उन्होंने लिखा कि वानखेड़े में इंग्लैंड के लिए मुश्किल दिन रहा, लेकिन मुझे पता है कि हमारी टीम और मजबूत होकर वापसी करेगी. जीत के लिए टीम इंडिया को ढेर सारी बधाई. उन्होंने आगे कहा कि मैच का रिजल्ट सामने आने के बाद जोस बटलर और सूर्य कुमार यादव से मिलना काफी सम्मान की बात रही और अपने ससुर (नारायण मूर्ति) के साथ मैच देखना काफी सुखद पल रहा.
यह भी पढ़ें-IND vs ENG: 37 गेंदों पर शतक बनाकर अभिषेक ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया