Ind vs Ban Match : टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने इस मैच में काफी हद तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.
Ind vs Ban Match : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है और 50 ओवर के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 10 ओवर में ही बांग्लादेश क्रिकेट की आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया. लेकिन यहां पर मैच के उस पल की चर्चा कर रहे हैं जब रोहित शर्मा के हाथों से गली में एक आसान सा कैच छूट गया और अक्षर पटेल के हाथों से एक बड़ा रिकॉर्ड बनने से रह गया.
हैट्रिक का छूटा बहुत बड़ा मौका
यह बात सही है कि अक्षर पटेल की तरफ से एक महान रिकॉर्ड बनने से टूट गया. मामला यह है कि बांग्लादेश 7वें ओवर में 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संघर्ष करते हुए टीम ने 35 रन बोर्ड पर लगा दिए. 9वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए जहां उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर तंजीब हसन और मुशफीकुर रहीम को आउट कर दिया. लगातार दो विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लगाने का मौका बन गया. इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में पिच पर जाकेर अली बल्लेबाजी करने के लिए आए और इस दौरान अक्षर ने हैट्रिक का पूरा मौका बना दिया लेकिन स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया और हैट्रिक का मौका निकल गया.
कैच छोड़ने के बाद कप्तान हुए गुस्सा
भारत और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं और टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. दूसरी तरफ कैच छूटने के बाद रोहित शर्मा अपने ऊपर काफी गुस्सा करते हुए दिखे और इसके अलावा वह जमीन पर गुस्सा भी मारते हुए दिखे. कैच छूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस भी मान रहे हैं कि उन्होंने बहुत गलत मौके पर कैच ड्रॉप किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर की गेंद पर बेहद आसान सा कैच रोहित शर्मा की तरफ बढ़ा रहा है और रोहित शर्मा भी इस कैच के लिए तैयार दिख रहा है. लेकिन अचानक उनके हाथ से वह कैच ड्रॉप हो जाता है जहां पर पूरी भारतीय टीम काफी निराश होती दिखती है.
यह भी पढ़ें- Shubman Gill ने बाबर से छीना नंबर-1 का ताज, Champions Trophy से पहले ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर