ICC Women’s ODI Bowling Rankings : भारत में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ICC रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल कर लिया.
ICC Women’s ODI Bowling Rankings : स्वदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की रही. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गईं. बता दें कि रैंकिंग पांचवें स्थान पर जगह बनाने वाली दीप्ति के 665 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर कब्जा जमाने वाली साउथ अफ्रीका की मारिजेन कैप से 12 अंक पीछे हैं.
दीप्ति ने गेंदबाजी में पकड़ी रफ्तार
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. 27 साल की दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों में 8 विकट चटकाए थे और उसमें से 31 रन देकर देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है. साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया था. वहीं, बल्लेबाजों की आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिग्स को सबसे ज्यादा फायदा मिला है और वह चार स्थान ऊपर खिसक कर 22वें पायदान पर पहुंच गई हैं.
मंधाना को हुआ नुकसान
भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. मंधाना 720 अंकों के साथ एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. साथ ही दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (773) और श्रीलंका की चामरी अटापट्टू (733) उनसे आगे पहुंच गई हैं. वहीं, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पायदान नीचे खिसक कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें- आर अश्विन समेत वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2024 में कहा खेल को अलविदा, लिस्ट में देखें किस-किस का नाम है शामिल