ICC Best Umpire Award : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर साल बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड देता है और इस बार इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
ICC Best Umpire Award : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बेस्ट अंपायर अवॉर्ड 2024 मिला है. इलिंगवर्थ ने अपने करियर में चौथी बार इस अवॉर्ड को जीतने का काम किया है. वहीं, इंग्लिश क्रिकेटर रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले हैं और संन्यास लेने के बाद वह लंबे समय से अंपायरिंग कर रहे हैं.
बेस्ट अंपायर अवॉर्ड
ICC बेस्ट अंपायर अवॉर्ड हर साल दिया जाता है और इस साल इंग्लिश खिलाड़ी रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ को मिला है. उन्होंने कई शानदार निर्णय दिए हैं.
पहली गेंद में लिया विकेट
इंग्लैंड की टीम ने उनको साल 1991 में वनडे और टेस्ट टीमों के लिए चुना और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका दिया.
रिचर्ड इलिंगवर्थ
रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 9 टेस्ट मुकाबले में 19 विकेट लिए और 615 रन बनाए. साथ ही 25 वनडे मैचों में 30 विकेट लिए और 1501 रन बनाए.
ऋषभ पंत को दिया आउट
इसके अलवा उनके साथ दो विवाद भी जुड़े हैं. एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में ऋषभ पंत को विवादित तरीके से आउट दे दिया था.
थर्ड अंपायर
मैदान पर आउट करार देने के बाद थर्ड अंपायर की तरफ से देखा गया, जहां पर इलिंगवर्थ ने मजबूत साक्ष्य नहीं होने के बाद भी पंत को आउट दे दिया था.
KL को भी किया आउट करार
इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल को भी आउट दे दिया था मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दे दिया था लेकिन थर्ड अंपायर की भूमिका में बैठे इलिंगवर्थ ने आउट दे दिया था.
यह भी पढ़ें- Tilak Verma ने रचा इतिहास, चेन्नई में महारिकॉर्ड बनाकर किया हैरान; विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे