Home Sports ICC ने किसको दिया बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड? इंग्लैंड के लिए खेले 9 टेस्ट और 25 ODI; दो फैसलों के लिए रहे विवादित

ICC ने किसको दिया बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड? इंग्लैंड के लिए खेले 9 टेस्ट और 25 ODI; दो फैसलों के लिए रहे विवादित

by Sachin Kumar
0 comment
ICC gave Best Umpires award Richard Illingworth

ICC Best Umpire Award : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर साल बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड देता है और इस बार इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ICC Best Umpire Award : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बेस्ट अंपायर अवॉर्ड 2024 मिला है. इलिंगवर्थ ने अपने करियर में चौथी बार इस अवॉर्ड को जीतने का काम किया है. वहीं, इंग्लिश क्रिकेटर रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले हैं और संन्यास लेने के बाद वह लंबे समय से अंपायरिंग कर रहे हैं.

बेस्ट अंपायर अवॉर्ड

ICC बेस्ट अंपायर अवॉर्ड हर साल दिया जाता है और इस साल इंग्लिश खिलाड़ी रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ को मिला है. उन्होंने कई शानदार निर्णय दिए हैं.

Best Umpire Award - Live Times

पहली गेंद में लिया विकेट

इंग्लैंड की टीम ने उनको साल 1991 में वनडे और टेस्ट टीमों के लिए चुना और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका दिया.

Took wicket in first ball - Live Times

रिचर्ड इलिंगवर्थ

रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 9 टेस्ट मुकाबले में 19 विकेट लिए और 615 रन बनाए. साथ ही 25 वनडे मैचों में 30 विकेट लिए और 1501 रन बनाए.

Richard Illingworth - Live Times

ऋषभ पंत को दिया आउट

इसके अलवा उनके साथ दो विवाद भी जुड़े हैं. एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में ऋषभ पंत को विवादित तरीके से आउट दे दिया था.

Rishabh Pant given out - Live Times

थर्ड अंपायर

मैदान पर आउट करार देने के बाद थर्ड अंपायर की तरफ से देखा गया, जहां पर इलिंगवर्थ ने मजबूत साक्ष्य नहीं होने के बाद भी पंत को आउट दे दिया था.

Third Umpire - Live Times

KL को भी किया आउट करार

इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल को भी आउट दे दिया था मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दे दिया था लेकिन थर्ड अंपायर की भूमिका में बैठे इलिंगवर्थ ने आउट दे दिया था.

KL also ruled out - Live Times

यह भी पढ़ें- Tilak Verma ने रचा इतिहास, चेन्नई में महारिकॉर्ड बनाकर किया हैरान; विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00