ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाला है. वहीं, कीवी के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इसी कड़ी में हम हिटमैन की तीन पारियों के बारे में
बताने जा रहे हैं.
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लगी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जाने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा को एक शानदार शुरुआत मिली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों की पारी खेलने के बाद अब उम्मीद की जा रही है हिटमैन शतकीय पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि इस मेगा टूर्नामेंट में उनकी यादगार पारी जरूर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाए. इसी बीच हम हिटमैन की उन पारियों के बारे बताने जा रहे हैं जिनका जिक्र न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने से पहले अक्सर होता है…
माउंट माउन्गनुई में 87 रन जड़े
रोहित शर्मा की तरफ से विदेशी धरती पर सबसे शानदार पारियों में से एक है जहां पर हिटमैन और शिखर धवन ने मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहली पारी के लिए 154 रन जोड़े थे. इस दौरान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने इस दौरान 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और तीन छक्के जड़े थे. हिटमैन की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम बोर्ड पर 324 रनों का विशाल स्कोर लगाने में सफल हुई थी.
इंदौर में किया कमाल
टीम इंडिया को बल्लेबाजी का पहला न्योता मिलने के बाद शानदार शुरुआत की थी और 26.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 212 रन लगाने में सफल हो गए थे. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 85 गेंदों में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने में सफल हुए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 के करीब था. रोहित शर्मा ने इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े थे. वहीं, भारत ने इस मुकाबले में 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और इसका पीछे करते हुए न्यूजीलैंड 295 रनों पर ढेर हो गई थी.
कानपुर में बजा रोहित का ढंका
साल 2017 में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 रनों की सर्वोच्च पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 107 के स्ट्राइक रेट के साथ 138 गेंदों में 147 रनों की तूफानी पारी खेली. मैदान पर उतरने के बाद हिटमैन अलग ही अंदाज में गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने का काम कर रहे थे. उन्होंने इस पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाकर कीवी टीम के होश उड़ा दिए थे. इस मुकाबले में खास बात यह रही कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली जिसके बदौलत टीम इंडिया 337 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो सका.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने जीता 6 बार ‘विश्व कप’, रिकी पोंटिंग से लेकर इन खिलाड़ियों ने की कप्तानी; दुनिया भर में कमाया नाम