ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. PCB हाईब्रिड मॉडल के लिए मान गया है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है. BCCI यानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के आगे PCB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना ही पड़ा. दरअसल, टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. PCB हाईब्रिड मॉडल के लिए मान गया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
शनिवार को हाइब्रिड मॉडल पर होगी घोषणा
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि ICC यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के शीर्ष अधिकारी PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी 14 दिसंबर को इस मामले पर वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
ऐसे में यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीम ही ICC इवेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगी. साथ ही भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने शर्त रखी थी कि वह हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करेगा, जब पाकिस्तान को भी भारत में होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट में हाईब्रिड मॉडल का ऑप्शन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी प्लेयर को हरा बने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन
पाकिस्तानी टीम भी नहीं खेलेगी भारत में मैच
ICC के एक अधिकारी ने बताया शनिवार को एक वर्चुअल बैठक होगी. इममें ICC के चेयरमैन जय शाह ब्रिस्बेन से शामिल होंगे. उम्मीद है कि ICC इसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगा. हालांकि, हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए PCB को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में यह भी तय है कि जब अगले साल भारत विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का मेजबानी करेगा, तो पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी.
उसके सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे. वहीं, भारत और श्रीलंका की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले 2026 पुरुष टी-20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तानी टीम भारत में मैच नहीं खेलेगी. बता दें कि साल 2008 एशिया कप के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें: भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ेगी महंगी, चैंपियंस ट्रॉफी से हटने पर PCB को भुगतनी पड़ेगी सजा!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram