ICC Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एक और बढ़ा विवाद सामने आया है. इस बार यह टूर्नामेंट में खेलने को लेकर नहीं है बल्कि लाहौर में देश के सम्मान को चोट पहुंचाने जैसा है!
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठ साल बाद एक फिर आगाज होने वाला है और पिछली बार साल 2017 में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. उस समय पाकिस्तान ने यह ट्रॉफी जीती थी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम कर रही है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करवाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था और वहां पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थीं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसा कांड कर दिया है कि एक नए विवाद का जन्म हो गया है.
तिरंगे को लेकर बढ़ा विवाद
मामला यह है कि टूर्नामेंट के लगभग सभी मुकाबले रावलिपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले PCB ने बताया कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रिनोवेशन और मॉडर्नाइजेशन का काम पूरा हो जाएगा और यह अब टूर्नामेंट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच उसकी बौखलाहट तब सामने आई जब उसने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तिरंगा नहीं फहराया और इसका अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेडियम के अंदर सभी सदस्य देशों के फ्लैग हवा में फहर रहे हैं लेकिन भारतीय तिरंगा वहां से नदारद है.
23 फरवरी भिड़ेंगे भारत बनाम पाक
इस वायरल वीडियो में जमकर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है और एक यूजर्स ने कहा कि BCCI ने पाकिस्तान में टीम इंडिया को भेजने से मना कर दिया तो यह काम किया गया है. दूसरे ने कहा कि पाकिस्तान यह काम भारत को चिढ़ाने के लिए किया है. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी, 2025 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘यह मेरा आखिरी साल होने वाला…’ John Cena के अलावा यह दिग्गज रेसलर WWE को बोलेगा अलविदा