ICC Champions Trophy 2025 Final Match : दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है और कहा जा रहा है इस ट्रॉफी को भारत ही जीतकर लेकर आएगा.
ICC Champions Trophy 2025 Final Match : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. यहां तक पहुंचने के लिए बीते दिनों 8 टीमों के बीच चलें मुकाबलों के बाद कीवी और टीम इंडिया फाइनल राउंड के मंच पर पहुंच गए हैं. दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है और कहा जा रहा है इस ट्रॉफी को भारत ही जीतकर लेकर आएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती हुई आई है और लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी एक मुकाबला हराया था. इसी बीच न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को बाहर करने वाली न्यूजीलैंड ही थी. इसी बीच कई मामलों में कीवी किसी से कम नहीं है और यही वजह है कि भारतीय टीम इतने हल्के में नहीं लेने वाली है…
दुबई में टीम इंडिया का अनुभव
मेगा टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम हर एक मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेली है और यही वजह है कि उसको फाइनल मैच जीतने का मुख्य दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा इस ग्राउंड पर टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया खेली है. इन टीमों के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीता है. इसी बीच न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर एक मुकाबला खेला है तो वह इस वाकिफ हो चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला इतना हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसी बीच खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड भी प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी और यह मैच एक तरफा होना आसान नहीं है.
कीवी करते हैं शानदार क्षेत्र रक्षण
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हमेशा ही अपने फिल्डिंग के लिए दुनिया में अपनी एक पहचान रखती है. टूर्नामेंट में अभी तक इस टीम का सबसे ज्यादा प्रभाव फिल्डिंग पर रहा है. इस टीम के पास शानदार फिल्डर हैं और कई रन को रोकने में सक्षम हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स और कप्तान मिचेल सैंटनर के साथ ही पूरी टीम का फिल्डिंग एफर्ट जबरदस्त रहा है. इस टीम ने कई मुश्किलों रनों को रोकने का काम किया है और इसका फायदा टीम को मैच के अंतिम ओवरों में देखने को मिला है.
स्पिन अटैक को भी मैच में रहा टोरा
भारतीय टीम के स्पिनरों का अभी तक मैदान पर जलवा कायम रहा है और उसके बाद कीवी का स्पिन अटैक भी देखने लायक रहा है. न्यूजीलैंड के पास बेहतर स्पिन के रूप में खुद कप्तान मिचेल सैंटनर है. इसके अलावा टीम के पास ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और रचिव रवींद्र भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक सैंटनर ने 7 विकेट लिए हैं और कीवी टीम का लोहा मनवाया है और ब्रेसवेल ने 6 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रवीन्द्र और फिलिप्स ने भी 2-2 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के साथ ही भारत बनाएगा ये खास रिकॉर्ड, जोश में टीम