ICC Champions Trophy 2025 : सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश में लगी अफगान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे फंसे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और ऐसे में अफगानिस्तान को कई स्तरों पर नीति बनानी होगी.
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसको बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जरूर देखें. बताया जा रहा है कि यह फैंस का मूड भी खराब कर सकता है क्योंकि मैदान पर बारिश साया मंडरा रहा है. इस मुकाबले की अहमियत दोनों ही टीमों के लिए काफी हैं क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीतती है वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी और अफगानिस्तान मैच हार जाती है तो उसका सफर यही खत्म हो जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों की आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अग्निपरीक्षा है.
अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं है क्योंकि कंगारुओं का रिकॉर्ड रहा है कि जब कभी ऐसी स्थिति बनती है तो वह बेहतर प्रदर्शन करके दिखाने का काम करती है. इस बार भी अफगान टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया खड़ी है और यह काफी बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है. अफगान टीम के सामने सबसे बड़ी दिक्कत तीन खिलाड़ी कर सकते हैं जो इस प्रकार है…
ग्लेन मैक्सवेल
अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल बड़ा खतरा बनकर टूटेंगे. उन्होंने विश्व कप 2023 में अफगान टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और उसको आज तक कोई भी प्लेयर नहीं भूल पाता है. एक समय लग रहा था कि कंगारू इस मैच को आसानी से हार जाएंगे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया था और हर एक गेंदबाज उन्होंने जमकर धोया था. वहीं, अफगानिस्तान के पास फास्टर्स उतने अच्छे नहीं हैं ऐसे में लास्ट में उनके पास सिर्फ स्पिन गेंदबाजी के भरोसे ही पूरा मैच खेलना पड़ता है.
जोश इंग्लिस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी और इसकी बदौलत टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. इंग्लिस इस मेगा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसे में उनकी नजर अफगानिस्तान के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी पर रहेगी ताकि ऑस्ट्रेलिया आसानी से सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर ले. वहीं, अफगानिस्तान को भी जबरदस्त फॉर्म चल रहे हैं इंग्लिस को जल्द से जल्द आउट करने के लिए कोशिश होगी.
एडम जंपा
वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में स्पिनर की कमान संभालने वाले एडम जंपा कई खास मौके पर टीम विकेट दिलाने का काम करते हैं. स्पिनर के ऊपर बीच के ओवरों में रन रोकने और विकेट लेनी की जिम्मेदारी होती है और वह ज्यादातर वह इन मामलों में खरा उतरते हैं. इसी बीच अगर जंपा की फिरकी का जादू चलता है तो अफगानिस्तान की आधी टीम को पवेलियन पहुंचाने का वह अकेले दम रखते हैं. ऐसे में अफगान बल्लेबाजों को जंपा से निपटने के लिए कई स्तर पर योजना बनानी होगी.
यह भी पढ़ें- Shresta Iyer को बॉलीवुड में मिली जगह, जानें किस मूवी में नजर आएंगी श्रेयस अय्यर की बहन