Himani Mor : जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में गुपचुप तरीके से हिमानी मोर नाम की लड़की से शादी रचा ली. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की.
Himani Mor : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 19 जनवरी, 2025 को शादी कर ली. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर साझा की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल तक साथ लाए. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहें. इसी बीच सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि नीरज ने जिस हिमानी मोर नाम की लड़की से शादी की है वह कौन है? और क्या काम करती हैं? अब उनके फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि जैवलिन थ्रोअर से शादी करने वाली हिमानी मोर क्या करती हैं?
टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं हिमानी
नीरज चोपड़ा की नवविवाहित दुल्हन हिमानी मोर (Himani Mor) टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और वह एक एथलीट भी हैं. साथ ही उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. वहीं, मां मीना मोर ने कहा कि हिमानी बचपन से ही टेनिस खेलती रही हैं और अंडर-14 में भारत के लिए टेनिस प्रतिस्पर्धा में भाग भी लिया है. इसके अलावा हिमानी का टेनिस के साथ एकेडमिक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने स्कूल पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और फिजिकल एजुकेशन से ग्रेजुएशन किया और वह फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं.
खेल के साथ एकेडमिक रिकॉर्ड भी शानदार
हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी गृह जिले के लिटिल एंजेल्स स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. हिमानी वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में अपनी पढ़ाई कर रही हैं और वहां पर एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और महिला टेनिस टीम का प्रबंधन कर रही हैं. इसके अलावा हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से M.Sc कर रही हैं. साथ ही उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाई है.
राष्ट्रीय मंच पर हासिल की कई उपलब्धियां
इसके अलावा हिमानी ने न्यू हैम्पशायर स्थित फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने एक टेनिस प्लेयर के रूप में कई उपलब्धियां भी प्राप्त की है. अगर उनके टेनिस रिकॉर्ड की बात करें तो हिमानी ने राष्ट्रीय स्तर पर वूमेन्स सिंगल्स में 42वीं रैंकिंग और वूमेन्स डबल्स में शानरदार रैंकिंग 27 हासिल की है. यह एक वजह है कि विदेश की कई यूनिवर्सिटियों में टेनिस को मैनेजमेंट कर चुकी हैं. टेनिस प्लेयर ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की वूमेन्स डबल्स रैंकिंग में करीब 14 हफ्ते तक टॉप-30 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं SP की सांसद Priya Saroj? जिनकी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह से चल रही है सगाई की चर्चा!