SRH VS LSG: मुकाबले के वेन्यू, टाइम और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की बात की जाए तो ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
SRH VS LSG: IPL सीजन 18 में आज का मुकाबला SRH और LSG के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. एक तरफ जहां हैदराबाद अपना पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में जीतकर आ रही है वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में इस साल अपनी किस्मत आजमा रही लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि जिस तरह की दोनों टीमों की बल्लेबाजी है उससे इस मुकाबले के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अब देखना होगा कौन किसपर भारी पड़ता है.
कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मैच?
मुकाबले के वेन्यू, टाइम और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की बात की जाए तो ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में एक-एक मैच खेल चुकीं हैं. अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी थी.
- मैच वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
- स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- JioHotstar, Star Sports Network
- टाइमिंग- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
क्या है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11– अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11– एडिन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव
ये भी पढ़ें..ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर का उड़ाया मजाक, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल