Gautam Gambhir News : ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की बहस की खबरों को लेकर हेड कोच ने कहा कि यह सिर्फ रिपोर्ट है, सच्चाई नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे तब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा.
Gautam Gambhir News : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिलने के बाद टीम इंडिया में उथल-पुथल हो गई. इस हार के बाद क्रिकेटर और कोच के बीच बहस को लेकर खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच में बहस हो गई है. इसी बीच मुख्य कोच ने गुरुवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम में होने वाली बहस को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. साथ ही भारतीय टीम के प्लेयर्स के साथ ईमानदारी से बातचीत की गई है.
प्लेइंग इलेवन में मिलेगी रोहित को जगह?
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने शुक्रवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को जगह मिलेगी या नहीं इस सवाल को भी टाल दिया. ड्रेसिंग रूम की बहस की खबरों को नकारते हुए हेड कोच ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया रिपोर्ट है, सच्चाई नहीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोच और खिलाड़ी के बीच में हुई बात को ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रखना चाहिए. गंभीर ने यह भी कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे तब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा.
आकाश दीप की जगह कौन होगा?
मुख्य कोच ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है और हम पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन पर विचार करेंगे. गंभीर का यह भी कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से बातचीत सिर्फ सीरीज को लेकर हुआ जिसमें आखिरी मुकाबला कैसे जीता जाए. साथ ही हर एक व्यक्ति जानता है कि किन क्षेत्रों में काम करना है और हमने सिर्फ यही बात की है कि मैच कैसे जीता जाए. इसके अलावा गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज दीप की पीठ में अकड़न की वजह से नए साल के पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. हालांकि उनकी जगह किसको मौका दिया जाएगा इसको लेकर चुप्पी साधे रहे.
यह भी पढ़ें- स्टार्क मैदान में बने रहने के लिए कुछ भी…’ ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया क्यों नहीं छोड़ेंगे मुकाबला