Home Latest पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना अहंकार साइड रखें, पूर्व क्रिकेटर हरभजन बोले- हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना अहंकार साइड रखें, पूर्व क्रिकेटर हरभजन बोले- हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें

by Sachin Kumar
0 comment
Harbhajan Singh Pakistan Cricket Board put ego aside hybrid model

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में आयोजित होने वाली ICC चैंपियन्स ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के बीच हरभजन सिंह ने कहा कि पीसीबी को अपना अहंकार साइड में रखना चाहिए.

ICC Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की एंट्री हो गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना अहंकार साइड में रखे और सभी कहने पर हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए मान जाना चाहिए. आपको बताते चलें कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगा, बल्कि दुबई में खेलेगा. इसके अलावा फाइनल मैच में अगर भारतीय टीम की एंट्री होती है तो वह मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा.

हाइब्रिड में होने चाहिए सारे मुकाबले

भारत सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया. BCCI की तरफ से मना करने के बाद यह बात तेज होने लगी कि भारत के साथ होने वाले सभी मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होने चाहिए. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करने के लिए राजी नहीं है क्योंकि वह चाहता है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले सभी मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित होने चाहिए.

ICC के सामने PCB ने रखी थी शर्त

आईसीसी की 29 नवंबर, 2024 की वर्चुअल मीटिंग में चैंपियन्स ट्रॉफी से संबंधित फैसले की उम्मीद थी कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टू्र्नामेंट को आयोजित करवाने के लिए तैयार हो जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान ने इसके लिए कुछ हद तक मानने के लिए तैयार भी हो गया था लेकिन उसने एक शर्त रख दी. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने शर्त रखी कि वह हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करेगा जब आईसीसी साल 2031 तक होने वाले टूर्नामेंट पर लागू करें. वहीं, साल 2025 से लेकर 2031 तक कई ऐसे टूर्नामेंट हैं जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है. अब देखना होगा कि क्या आईसीसी पीसीबी की इस शर्त को स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाता है.

यह भी पढ़ें- अपने पोते-पोतियों को सुनाऊंगा महानतम गेंदबाज ‘बुमराह’ की कहानी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने की तारीफ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00