Controversy On Harbhajan Singh Video: एक्टर विक्की कौशल के ब्लॉकबस्टर गाने ‘तौबा तौबा’ पर दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान पर FIR की गई है.
16 July, 2024
Controversy On Harbhajan Singh Video: नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के एक आपत्तिजनक वायरल वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस वीडियो को लेकर अरमान अली ने कहा कि इस वीडियो में दिव्यांगों का मजाक उड़ाया गया है. उधर, इस FIR के बाद वीडियो को तत्काल हटा दिया गया है.
वीडियो में उड़ाया गया दिव्यांगों का मजाक
हटाए गए इंस्टाग्राम वीडियो में हरभजन, रैना और युवराज सिंह लंगड़ाते हुए और पीठ पकड़कर यह दिखा रहे थे कि हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान उनके शरीर पर कितना शारीरिक प्रभाव पड़ा था. वीडियो में मौजूद सभी क्रिकेटर्स रिटायर्ड हैं. टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया चैंपियंस के जरिए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने यह वीडियो शेयर किया. वहीं, अरमान अली ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरासर दिव्यांगों का मजाक उड़ाने वाली बात है.
मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष के खिलाफ भी शिकायत दर्ज
क्रिकेटरों के अलावा मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऐसी सामग्री पोस्ट करने की अनुमति देकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में प्राप्त हुई थी और मामले की आगे की जांच के लिए इसे जिले के साइबर सेल के साथ साझा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : क्या श्रीलंका के खिलाफ Hardik Pandya के पास रहेगी भारतीय टीम की कमान, जानिये किसको बनाया जाएगा उपकप्तान?