Ind vs Eng 5th T20 Match : पांचवें मुकाबले में हुई टीम इंडिया की जीत पर गौतम गंभीर ने कहा कि हम इसी तरह का टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और क्रिकेट का कोई भी मैच हारने से नहीं डरना चाहते हैं.
Ind vs Eng 5th T20 Match : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल के प्रत्येक मुकाबले में हर बाधा को पार करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि एक टीम को उच्च जोखिम से उच्च इनाम पाने दृष्टि मिलती है. बता दें कि पुणे में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में लगातार विकेट खोने के बाद भी इंग्लैंड पर भारतीय बल्लेबाजों ने दबाव बनाकर रखा था. जिसके बाद 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और मैच में जीत दर्ज की. वहीं, रविवार को मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
जोखिम भरे खेल खेलने की जरूरत
पांचवें मुकाबले में हुई टीम इंडिया की जीत पर गौतम गंभीर ने कहा कि हम इसी तरह का टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम क्रिकेट का कोई भी मैच हारने को लेकर नहीं डरना चाहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम जोखिम भरे खेल खेलकर ही उच्च पुरस्कार जीतना चाहते हैं और खिलाड़ियों ने काफी हद तक उस आइडिया को फॉलो भी किया है. गंभीर ने रविवार को कहा कि हम मुकाबले में 250 का स्कोर खड़ा करना चाहते हैं और उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने के कुछ प्रयासों में कम स्कोर पर आउट होने से कोई परेशानी नहीं है.
ऐसा ही होता है टी-20 फॉर्मेट
गंभीर ने बताया कि हम हर मुकाबला 250-260 तक स्कोर बनाने के लिए खेलेंगे, अगर इसी बीच किसी मैच में टीम 120-130 पर भी ढेर हो जाती है तो इसके बाद भी इसी तरह के आइडिया को फॉलो किया जाएगा और यही टी-20 का फॉर्मेट है. उन्होंने कहा कि जब तक जोखिम भरा क्रिकेट नहीं खेलेंगे तब तक बड़ा पुरस्कार भी नहीं मिलेगा. सबसे पहली बात यह है कि हम लोग सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और बड़े टूर्नामेंट आने पर हमें ऐसे ही खेल को जारी रखना होगा. साथ ही हमें कुछ खोने वाले डर को भी बाहर रखना होगा.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 37 गेंदों पर शतक बनाकर अभिषेक ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया