Gautam Gambhir News : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हेड कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं भेजना चाहिए.
11 November, 2024
Gautam Gambhir News : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बयान से खलबली मच गई है. उन्होंने गौतम गंभीर पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सही शब्दों को बोलने का अभाव है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह है कि वह गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगहों से दूर रखें. मांजरेकर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने के बाद 22 नवंबर से पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं भेजना चाहिए
संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मैंने अभी-अभी गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा. उन्होंने आगे कहा कि BCCI के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने की अनुमति दी जाए. उनके पास बातचीत करते समय न तो अच्छा व्यवहर करने की आदत है और न ही सही शब्दों की डिक्शनरी है. मांजरेकर ने सुझाव दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हेड कोच की जगह कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर बेहतर ऑप्शन होंगे.
पोस्ट को लेकर मांजरेकर ने नहीं दिया जवाब
हालांकि संजय मांजरेकर ने यह साफ नहीं किया कि उनको गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का कौन सा हिस्सा आपत्तिजनक लगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने मांजरेकर से उनके अवलोकन के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने न ही फोन पर जवाब दिया और न ही किसी से बात करने में दिलचस्पी दिखाई. विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से जब न्यूजीलैंड से 3-0 टेस्ट सीरीज से हारने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ओर देख रहा हूं.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित-कोहली के समर्थन में आए गौतम गंभीर, कहा- सीनियर खिलाड़ी जीत के लिए बेताब