ICC Champion Trophy Final Match : मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां पर खेलने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद इस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा.
ICC Champion Trophy Final Match : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इसी बीच ऐतिहासिक खिताब का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सारे मुकाबलों में जीत दर्ज की है और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद फाइनल में जगह पक्की की. वहीं, भारतीय टीम की लगातार जीत पाकिस्तान को पच नहीं रही है और इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जहर उगलने का काम किया है. पूर्व गेंदबाज का कहना है कि भारत को यह जीत इसलिए मिली क्योंकि उसे कोई सफर तय नहीं करना पड़ा.
टीम इंडिया को मिली काफी सहूलियत
मामला यह है कि इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां पर खेलने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद इस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा. यही वजह है कि टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है और भारत ने अपने सारे मुकाबले एक ही स्टेडियम में खेले हैं जहां पर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. इसी बीच टीम इंडिया पर काफी आरोप लगे कि वह इसलिए जीत रही है क्योंकि उसको ज्यादा सफर नहीं करना पड़ा और वह पिच को समझ गई है और उसके बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. हालांकि, इस तरह के मौके अन्य टीम को नहीं दिए गए और सबसे बड़ा कारण है कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में ज्यादा सफर नहीं करना पड़ा.
जुनैद खान ने साधा इंडिया पर निशाना
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के बाद अब पूर्व गेंदबाज जुनैद खान ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है और इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने 7,150 किलोमीटर और दक्षिण अफ्रीका ने 3,286 किलोमीटर का सफर तय किया. वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने ‘0’ किलोमीटर का सफर तय किया है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ टीमें अपनी स्किल की वजह से मैच जीतती है और कुछ शेड्यूलिंग से जीतती आ रही हैं. इस कड़ी में आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट फैंस शुरू से ही सवाल उठाते आए हैं कि टीम इंडिया को एक ही जगह पर खेलने की वजह से काफी फायदा मिला है और वह एक भी मुकाबला हारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- IND Vs NZ Final : कीवियों की आधी टीम पहुंची पवेलियन, मैदान पर दिखा गेंदबाजों का कहर!