Cricket News : पृथ्वी शॉ अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उन्हें सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर शॉ को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.
Cricket News : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनको सलाह दी है. पीटरसन ने कहा कि शॉ को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल फिट होने में करना चाहिए. साथ ही अगर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना है तो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहिए. बता दें कि पृथ्वी शॉ अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें इस बार आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रैंजाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
शॉ ने डेब्यू में खेली थी शतकीय पारी
पृथ्वी शॉ ने अपने किशोरावस्था में डेब्यू करते हुए शतक लगाया था और इसके बाद कहा जाने लगा था कि वह एक दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बनेंगे, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाजों की कतार में उन्हें खड़ा किया जाएगा. लेकिन अब 25 साल की उम्र में वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ समेत कई वरिष्ठ क्रिकेटरों का मानना है कि पृथ्वी शॉ के मैदान के बाहर के व्यक्तित्व ने मैदानी खेल को काफी प्रभावित किया है.
सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए
इसके अलावा केविन पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैदान पर वापसी करने की कई ऐसी कहानियां जिसने कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है. ऐसे ही अगर पृथ्वी शॉ के आसपास अच्छे लोग हैं जो उनकी सफलता की परवाह किए बिना उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हैं तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा होगा. साथ ही उन्हें फिट होने के साथ ट्रेनिंग मैदान पर पसीना बहाने की भी सलाह देंगे. शॉ अगर अच्छे खिलाड़ियों की बात मानकर मेहनत करते हैं तो पिछली सफलता को एक बार फिर मैदान पर दोहरा सकते हैं. बता दें कि हाल ही में शॉ को अधिक वजन की वजह से मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उनको मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में वापस ले लिया गया.
यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट में किस पॉजिशन पर बल्लेबाजी करने आएंगे KL राहुल? कहा- मानसिक चुनौती को पार कर लिया