पूर्व फुटबॉल प्लेयर बाईचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबॉल टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय टीम से बेहतर नतीजों की उम्मीद है.
पूर्व फुटबॉल प्लेयर और पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबॉल टीम को लेकर कई बातें कही हैं. टीम के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में खेले जाने वाले मैच में राष्ट्रीय टीम से बेहतर नतीजों की उम्मीद है. पिछले साल 2023 में एक भी टूर्नामेंट नहीं जीतने वाली टीम के सामने ये एक बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ उन्हें उम्मीद है कि मनोलो मार्केज के नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिसके चलते नतीजे देने वाले बदलाव हो सकते हैं.
निचले स्तर पर है रैंकिंग
18 नवंबर को फीफा मैत्री मैच में निचली रैंकिंग वाले मलेशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ ने भारतीय फुटबॉल के इतिहास में एक और निराशाजनक रिकॉर्ड जोड़ दिया. इस हार की वजह से फुटबॉल फैन्स के साथ फुटबॉल खिलाड़ियों का भी मनोबल टूट गया. ऐसे में फुटबॉल टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए बाईचुंग भूटिया ने उम्मीद जताई कि खराब हालात को सुधारने के लिए अगले साल भारतीय फुटबॉल टीम में नए प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हो सकते हैं.
भारतीय टीम को पिछले 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोई जीत नहीं मिल पाई है. टीम की आखिरी जीत नवंबर 2023 में AFC विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ हुई थी. मौजूदा समय में भारतीय फुटबॉल टीम अपने सबसे निचले स्तर पर रैंक कर रही है. इस समय भारतीय फुटबॉल टीम 127वें स्थान पर है. भारत अब तक कतर और सीरिया से 2 बार और ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान से 1-1 बार हारा है. ब्लू टाइगर्स के वियतनाम, मॉरीशस, कुवैत, अफगानिस्तान और मलेशिया से मैच ड्रा रहे हैं. फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने जताई चिंता और कहा कि नए खिलाड़ी फुटबॉल की तस्वीर बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत, पाकिस्तान नहीं खेलेगा देश में कोई भी मुकाबला