Champion Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने वाला है.
Champion Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने वाला है. इस कड़ी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में एकमात्र हार लीग मैचों में भारत से ही मिली है. वहीं साल 2000 में भारत और टूर्नामेंट आमने सामने आए थे, उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. वहीं, एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं.

कितने बजे शुरू होगा मैच
यहां बता दें कि 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच का टॉस 2 बजे होगा. जबकि मैच की शुरुआत 2.30 बजे से शुरू होगी. वहीं ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर देखने को मिलेगा.
मुकाबले से पहले धार्मिक अनुष्ठान
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं. इसके चलते टीम इंडिया के फैन्स ने देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं भगवान से न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हासिल करने की दुआ मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच दुबई में होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
कब-कब न्यूजीलैंड ने तोड़ा है भारत का सपना?
यहां बता दें कि किवी ने साल 2000 में पहली बार भारत का सपना तोड़ा था. फिर साल 2019 में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का सपना तोड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया था. वहीं, धोनी का भी ये आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था. इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: इन क्रिकेटर की वाइफ हैं फैशन के मामले में कमाल, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं मात, देखें तस्वीरें