FIFA: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी लेटेस्ट फीफा रैंकिंग में कमाल दिखाते हुए एक पायदान ऊपर चढ़कर 125वें नंबर पर पहुंच गई है.
FIFA : फुटबॉल को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसने फैन्स में खुशी की लहर भर दी है. जारी लेटेस्ट फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम एक पायदान ऊपर उठ गई है, जिसके साथ इसका स्थान 125वें नंबर पर पहुंच गया है. इस महीने की शुरुआत में वियतनाम के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय फ्रैंडली मैच में एक-एक गेम ड्रॉ खेलने की वजह से उसे यह बढ़त मिली है.
यह भी पढ़ें: राधा यादव की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारतीय महिला टीम ने 59 रन से जीता पहला वनडे
यह भी सच है कि नए कोच मनोलो मार्केज के नेतृत्व में भारत ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है. मार्केज के नेतृत्व में टीम एक बार हारी है और 2 बार ड्रॉ खेला है, जिससे उसे प्लस 0.26 अंक मिले हैं, जिससे उसके कुल अंक 1133.78 हो गए हैं. इसके साथ ही एएफसी स्टैंडिंग में भी भारत एक पायदान ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि वियतनाम तीन पायदान नीचे खिसक गया है.
फीफा की रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना ने 1883.5 अंकों के साथ नंबर एक पर अपना वर्चस्व कायम रखा है, जबकि फ्रांस, यूरोपीय चैंपियन स्पेन और इंग्लैंड और ब्राजील टॉप पांच में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: हॉकी, क्रिकेट और निशानेबाजी समेत कई खेलों पर ‘Glasgow Commonwealth’ पर मंडराया खतरा! बताई यह वजह