ICC Champion Trophy : मैदान पर खेल के दौरान यह कई ऐसी घटनाएं होती हैं जब गेम से ज्यादा उस पर फोकस हो जाता है. साथ ही सोशल मीडिया के जमाने में वह घटना तेजी से वायरल हो जाती है और लोग उस पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं.
ICC Champion Trophy : पाकिस्तान में इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की गई है और पाक क्रिकेट टीम बिना जीते कोई मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसी बीच मैचों के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान में की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है. मामला यह है कि टूर्नामेंट में कई तरह की रुकावटों को देखा गया और इसको लेकर क्रिकेट फैंस ने भी आलोचना की. इसके अलावा क्रिकेट फैंस ने कई तरह के सवाल खडे़ किए हैं कि क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट में किस तरह के इंतजाम किए थे कि इस तरह की अव्यवस्था हुई?
मैदान पर काली बिल्ली
क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे हैरान कर देने वाला मामला तब हुआ जब एक छोटी-सी काली बिल्ली अचानक मैदान पर आ गई. कराची के इंटरनेशनल ग्राउंड पर यह काली बिल्ली पहली बार पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही थी उस वक्त सामने आई और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि यह बिल्ली तभी सामने आती है जब कोई फैमस मुकाबला होता है.
बिल्ली के बाद ‘सांप’
बिल्ली का नजारा तो सभी को प्यारा लग रहा था लेकिन जब सांप को देखा तो क्रिकेट फैंस के मन में खौफ बैठ गया. वह सांप कुछ ग्राउंड की सीमा के पाक दिखाई दिया लेकिन इसने पिच पर हमला नहीं किया. इसी बीच कमेंटेटरों के अनुसार, पहले सांप को डगआउट में देखा गया था जहां पर खिलाड़ी बैठते हैं.
प्रशंसक ने की मैदान में एंट्री
क्रिकेट की दुनिया में अति उत्साह प्रशंसक सबसे ज्यादा नियम को तोड़ते हुए ग्राउंड में एंट्री कर जाते हैं और पंसदीदा खिलाड़ियों से पर्सनली रूप से मिलने के लिए खेल के मैदान एंट्री करने का प्रयास करते हैं. रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच में एक प्रशंसक खेल से मैदान में घुस गया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की. इसके अलावा वह प्रशंसक पिच की तरफ दौड़ते हुए आया तो उसके हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के प्रमुख हाफिज साद हुसैन रिजवी की तस्वीर थी.
यह भी पढ़ें- आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?