Home Sports Mohammad Azharuddin को ED का समन, पैसों की गड़बड़ी के मामले में होगी पूछताछ

Mohammad Azharuddin को ED का समन, पैसों की गड़बड़ी के मामले में होगी पूछताछ

by Preeti Pal
0 comment
Mohammad Azharuddin

Mohammad Azharuddin News: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने कांग्रेस नेता और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को समन जारी किया है.

03 October, 2024

Mohammad Azharuddin News: पूर्व क्रिकेट और टीम इंडिया के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) में वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.

20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी से जुड़ा है मामला

सूत्रों ने बताया कि 61 वर्षीय पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को 3 अक्टूबर को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. यह जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. इस संबंध में ED ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी. धन शोधन का यह मामला तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Telangana Anti Corruption Bureau) द्वारा HCA के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के लिए दर्ज की गई तीन प्राथमिकी और आरोपपत्रों से जुड़ा है.

पहली बार जारी किया गया है समन

गौरतलबह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद जून, 2021 में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. अजहरुद्दीन पर एपेक्स काउंसिल ने फंड की हेराफेरी के आरोप में एक्शन लिया था. यहां पर हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा है. कांग्रेस नेता को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें गुरुवार (03 अक्टूबर) को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है.

यह भी पढ़ेंः नवरात्रि के साथ-साथ इन त्योहारों पर भी बंद रहेंगे Bank, घरों से निकलने से पहले Note कर लें पूरी List

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00