Dipa Karmakar Retirement: भारत की एक स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने महज 31 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में उन्होंने क्या कहा.
08 October, 2024
Dipa Karmakar Retirement: दीपा कर्माकर भारत की एक स्टार जिमनास्ट हैं. उन्होंने मात्र 31 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया है. दरअसल, स्टार जिमनास्ट चोटिल हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि दीपा ने भारत के लिए कई मेडल हैं. इसके साथ ही दीपा ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी. मगर पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह न बना पाने के चलते वह निराश थीं.
दीपा ने ऐसे दी संन्यास की सूचना
यहां आपको बता दें कि दीपा कर्माकर ने 07 अक्टूबर, सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके अपने संन्यास की घोषणा की. अपने ऑफिशियल रिटायरमेंट की जानकारी भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा ने अपने फैन्स के साथ शेयर की. महज 31 साल की दीपा ने साल 2016 में रियो खेलों के वॉल्ट फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया था, जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी. लेकिन वह पेरिस ओलंपिक में मात्र 0.15 अंक से गोल्ड मेडल से चूक गई थी.
कोच के तौर पर करना चाहती हैं वापसी
स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सोचने-समझने और चिंतन के बाद मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए कोई आसान फैसला नहीं है, लेकिन मुझे लगा यही सही समय है. जब से मैंने होश संभाला है तब से जिम्नास्टिक मेरे जीवन का केंद्र रहा है. इससे जीवन में आए उतार-चढ़ाव के हर लम्हे के लिए मैं आभारी हूं. डीपा ने आगे कहा कि वह कोच के तौर पर जीवन में खेल को वापस पाने की उम्मीद करती हैं. वह अगली पीढ़ी के जिम्नास्टों की हमेशा समर्थक बनी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा