Delhi Capitals Team : विमेन्स प्रीमियर लीग से पहले दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने जमकर ट्रोल किया है.
Delhi Capitals Team : विमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) इस बार 14 फरवरी से 15 मार्च, 2025 के बीच चार स्थानों पर खेला जाएगा. इस साल साल का टूर्नामेंट पिछले साल की तरह ही आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले सभी क्रिकेट टीमें प्रैक्टिस के साथ रणनीति भी तैयार कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसको देखकर फैंस भी बहुत ट्रोल कर रहे हैं.
डांस वीडियो पर किया ट्रोल
महिला प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं तो लोग पूछ रहे हैं कि हार-जीत से पहले यह लोग जश्न क्यों मना रहे हैं. मामला यह है कि यह दिल्ली कैपिटल्स का वीडियो किसी मैच प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं है बल्कि डांस का है. यही एक कारण है कि उनको इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ‘X’ हैंडल से पोस्ट किया गया है जिसे अभी तक करीब 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों की संख्या में यूजर्स कमेंट भी कर चुके हैं.
वीडियो में दिखीं जेमिमा रोड्रिग्स
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी मस्ती में डांस कर रहे हैं और बादशाह का सॉन्ग काला चश्मा पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स की सभी खिलाड़ी भले ही WPL शुरू होने से पहले मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं लेकिन फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक फैंस ने तंज कसते हुए कहा कि यह ट्रॉफी जीत नहीं पाते लेकिन इनसे डांस जमकर करवा लो. दूसरे ने कहा कि इस बार जमकर प्रैक्टिस कर लो क्योंकि ट्रॉफी जीतकर लानी है. तीसरे फैंस ने लिखा कि रील्स प्लेयर्स विद जीरो वर्ल्ड कप है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं रेसलर The Rock की पत्नी Lauren Hashian? इन वजहों से है अमेरिका में काफी फेमस!