Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स ने 7 साल बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग से अलग होने का फैसला किया है.
14 July, 2024
Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के हेड कोच रहे रिकी पोंटिंग से 7 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को टीम के हेड कोच पद से हटा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनकी मौजूदगी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में नाकाम रही है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
सौरव गांगुली बन सकते हैं हेड कोच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हटने के बाद इस बात की संभावना है कि सौरव गांगुली अगले सीजन में हेड कोच के रूप में काम कर सकते हैं. फ्रैंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी पोंटिंग के साथ अपने लंबे जुड़ाव को लेकर भावनात्मक पोस्ट किया. टीम मैनेजमेंट 7 साल में कोई खिताब नहीं जीत पाने की वजह से उनके काम से खुश नहीं था.
2020 में पहली बार IPL के फाइनल में पहुंची
दिल्ली कैपिटल्स IPL के इतिहास में साल 2020 में फाइनल के मुकाबले में पहुंची थी. 10 नवंबर 2020 को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में हराकर IPL की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.