DC vs MI Match : करुण नायर की तूफानी पारी ने फैंस का ही दिल नहीं लूटा है बल्कि अपनी वाइफ को भी हैरान कर दिया है. इसी बीच करुण की वाइफ सनाया ने एक पुराना फोटो शेयर किया है.
DC vs MI Match : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में मुंबई ने पहली बार दिल्ली को उनके घर में मात दी. दिल्ली कैपिटल्स भले इस मुकाबले को हरा गई लेकिन इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर छा गए. मुंबई के खिलाफ उन्होंने शानदार तूफानी पारी खेलकर फैंस का काफी मनोरंजन किया. ऐसी धमाकेदार पारी करुण के बल्ले से 7 साल बाद आई है, इससे पहले उन्होंने साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए अर्धशतक जमाया था. अब चारों तरफ करुण की चर्चा हो रही है और क्रिकेट फैंस भी उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनकी बल्लेबाजी के कई शॉट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

बल्लेबाजी की पारी पर वाइफ ने लुटाया प्यार
करुण नायर की तूफानी पारी ने फैंस का ही दिल नहीं लूटा है बल्कि उनकी वाइफ को भी हैरान कर दिया. करुण की पत्नी सनाया टंकरीवाला (Sanaya Tankariwala) ने अपने पति के करियर को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 8 साल पुराना एक फोटो एक बार फिर शेयर किया है और उस दौरान करुण दिल्ली डेयरडेविल्स खेलते थे. दोनों ही परफेक्ट वाले कपल में नजर आ रहे हैं. सनाया ने पुरानी तस्वीर के साथ मौजूदा सीजन का भी एक फोटो भी साझा किया है. इस फोटो में करुण नायर अपनी पत्नी के अलावा दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही पूरे परिवार ने गर्व के साथ दिल्ली कैपिटल्स की तस्वीर पहन रखी है.

दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चाओं में रही
बता दें कि करुण नायर की पत्नी सनाया टंकरीवाला काफी सुंदर और ग्लैमरस हैं. करुणा और सनाया ने 16 जनवरी 2020 में उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों की लव स्टोरी भी काफी चर्चाओं में रही थी. करुण ने सनाया को घुटने पर बैठकर परपोज किया था. दोनों कपल्स ने काफी समय एक साथ बिताने के बाद साल 2020 में शादी में बंधने का फैसला किया था. इसी आपको बताते चलें कि सनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हर एक घटना का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. सनाया के इंस्टाग्राम पर करीब 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रत्येक दिन कोई न कोई फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो अपने कातिलाना अंदाज से बढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा