Pakistan Super League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना खत्म होने के बाद अब डेविड वार्नर की पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का हिस्सा हैं.
Pakistan Super League 2025: विश्व की सबसे फेमस लीग IPL 2025 की नीलामी होने के बाद अब हर किसी नजरें 18वें सीजन पर टिकी हुई हैं. इसी बीच हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. इस लीग में भी आईपीएल की तरह विश्व दिग्गज खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी ड्राफ्ट कर लिया गया है, इसकी सूचना खुद PSL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करके दी है. इसमें PSL ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर Karachi Kings का हिस्सा होंगे!
कराची किंग्स का हिस्सा होंगे वार्नर
कंगारू टीम के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर को पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए कराची किंग्स ने अपनी तरफ कर लिया है. टीम ने वार्नर को प्लेटिनम पिक के साथ अपना हिस्सा बनाया है. पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ी जमकर हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस लीग में वह खिलाड़ी ज्यादातर पार्टिसिपेट कर रहे हैं जिनको आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया. पाकिस्तान में सोमवार ऑक्शन के दौरान सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को ड्राफ्ट किया गया और उनको इस सीजन में लाहौर कलंदर्स ने खरीदा.
IPL में नहीं तो क्या हुआ PSL ही सही
मिचेल के बाद दूसरा नंबर डेविड वार्नर का आया जिसको कराची ने खरीदा है. क्रिकेटर के रूप में डेविड वार्नर की बात करें तो पिछले साल ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अलविदा बोल दिया था उसके बाद से ही वह अन्य देशों की लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, आईपीएल ऑक्शन में भी उनका नाम सामने आया था जहां उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वर्तमान में वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का हिस्सा हैं. इसी बीच आईपीएल में ऑक्शन नहीं होने के बाद इसकी पूरी संभावना है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में जरूर नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- स्टोइनिस के शॉट ने पहले किया हैरान फिर पकड़ा कैच, नोवाक जोकोविच का भी फटा रह गया मुंह; देखें वीडियो