Home Sports क्या CSK ने की बॉल टैम्परिंग? वायरल वीडियो पर Empire ने दिया अपना जवाब; कहा- मुझे तो ठीक नहीं लगा…

क्या CSK ने की बॉल टैम्परिंग? वायरल वीडियो पर Empire ने दिया अपना जवाब; कहा- मुझे तो ठीक नहीं लगा…

by Sachin Kumar
0 comment
CSK Ball Tampering Case

CSK Ball Tampering Case : एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मैच के बीच गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसी बीच एक भारतीय अंपायर ने इसे खारिज कर दिया है.

CSK Ball Tampering Case : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला और इस मुकाबले में CSK ने आसानी जीत दर्ज कर ली. इसी जीत के साथ ही CSK का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और खलील अहमद (Khalil Ahmed) अपनी जेब से कुछ निकालकर गेंद पर लगा रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने दोनों के ऊपर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसी बीच एक्सपीरियंस अंपायर अनिल चौधरी ने वीडियो को फेक बताते हुए इस वीडियो को एडिटेड बताया है.

वीडियो में कुछ छेड़छाड़ की गई!

अंपायर अनिल चौधरी ने कहा कि मैंने भी वह वायरल वीडियो देखा है और मुझे यह वीडियो मैं जब सुबह का नाश्ता कर रहा था उस दौरान दिखाया गया. उसी वक्त मैंने कह दिया कि यह वीडियो मुझे पसंद नहीं आया और वो किसने अपने पास से बनाकर वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि आपको तो पता है कि आजकल किसी तरह वीडियो एडिटेड करके बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट किए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तो वीडियो में कुछ खास नहीं दिखा और इसमें न कोई सैंडपेपर है न ही कुछ दिखा है. मेरे हिसाब से यह वीडियो बनाया गया है.

बदनाम करने के लिए वीडियो बनाया

अंपायर अनिल चौधरी ने माना है कि लोग अपनी दुकान चलाने के लिए कुछ न कुछ नया वायरल करते रहते हैं और दूसरे को बदनाम करने काम करते हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि यह वीडियो छेड़छाड़ के साथ बनाया गया है. उन्होंने मुझे तो इस वीडियो में कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि इसमें क्या है. मेरे हिसाब से यह बनाई गई स्टोरी है और यह कुछ लोगों का धंधा जिसे वह करते रहते हैं. बता दें कि अनिल चौधरी ने अंपायरिंग से रिटाटमेंट ले लिया है और आईपीएल 2025 में हरियाणवी भाषा में कमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, वह विदेश लीग में अपनी अंपायरिंग जारी रखेंगे लेकिन आईपीएल में उन्होंने कमेंट्री करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 में वह 2 सबसे महंगे प्लेयर जिन्होंने किया फ्लॉप प्रदर्शन, एक ने की रनों की बौछार; फैंस का जीता दिल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00