CSK VS RCB: अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी पर काफी भारी रहा है. अब तक खेले गए मुकाबलों में सीएसके ने 21 बार बाजी मारी है, जबकि आरसीबी को सिर्फ 11 जीत नसीब हुई है.
CSK VS RCB: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज 18वें सीजन का एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है और अब एक और जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड: चेन्नई का पलड़ा भारी
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी पर काफी भारी रहा है. अब तक खेले गए मुकाबलों में सीएसके ने 21 बार बाजी मारी है, जबकि आरसीबी को सिर्फ 11 जीत नसीब हुई है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई 3-2 से आगे है.
चेपॉक में आरसीबी के लिए बुरे हैं आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चेपॉक का मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. आरसीबी यहां 2008 के बाद से एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आईपीएल के पहले सीजन में बेंगलुरु ने यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से चेन्नई की टीम ने हर बार आरसीबी को हराया है.
कैसी होगी चेपॉक की पिच?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ जाएगा। चेन्नई की टीम हमेशा इस पिच पर तीन स्पिनर्स के साथ उतरती है, जबकि आरसीबी के पास भी स्पिन गेंदबाजी के चार विकल्प हैं। ऐसे में स्पिनर्स का रोल इस मैच में अहम रहने वाला है।
मैच प्रिडिक्शन: कौन मारेगा बाजी?
भले ही पिछले 17 सालों से आरसीबी चेपॉक में जीत दर्ज नहीं कर पाई हो, लेकिन इस बार टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। मैच प्रिडिक्शन मीटर के मुताबिक, इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत के ज्यादा मौके मिल सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद और खलील अहमद.
ये भी पढ़ें..RCB के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को बड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज नहीं खेल सकेगा मुकाबला