Ajinkya Rahane : अंजिक्य रहाणे इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और उनकी कोशिश है कि वह एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करें. इसी बीच उन्होंने एक धाकड़ इंटरव्यू दिया है जिसमें वह काफी इमोशनल भी हुए.
Ajinkya Rahane : रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनका काफी लंबे समय से टीम में सेलेक्शन नहीं हो पा रहा है और इसी उम्मीद से वह रणजी ट्रॉफी में अपना पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कई शानदार पारी खेली हैं और इस दौरान वह टीम में वापसी करने के लिए हर एफर्ट लगा रहे हैं. इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने अपने बीते दिनों को याद किया और उन्होंने कहा कि मेरी मां एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए दूसरों के बच्चों का ख्याल रखा करती थी.
85 मैचों में बनाए 5 हजार से ज्यादा रन
वहीं, अजिंक्य रहाणे के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 85 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताने में उनका अहम योगदान रहा है. वहीं, उन्होंने 90 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 2962 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय पारी भी आई है. अजिंक्य एक साधारण परिवार से आए है इसलिए वह अपनी कामयाबी को अहंकार में नहीं बदलना चाहते हैं बल्कि इससे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.
क्रिकेट खेलने के दौरान बहुत कुछ मिला
अजिंक्य रहाणे ने एक इंटरव्यू में बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं डोंबिवली से आता था. मेरे पिता एक मामूली सी नौकरी करके घर चलाते थे और यही वजह थी कि मैं 8 साल की उम्र से ही ट्रेन का सफर करने लगा था, जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. उन्होंने कहा कि मैं मध्यम परिवार से आता हूं और मेरे पिता की ज्यादा खास सैलेरी नहीं थी जिसके कारण मेरी मां एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए दूसरों के बच्चों को संभाला करती थीं. वह सारी यादें मेरे दिमाग में आज भी बसी हुई हैं और इसलिए मैं हमेशा जमीन से जुड़कर अपना जीवन व्यतीत करना ज्यादा पसंद करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह शोहरत और पैसा सिर्फ क्रिकेट से मिला है और उससे मैं काफी मोहब्बत करता हूं.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले फिर बौखलाया पाकिस्तान! लाहौर स्टेडियम में किया ये कांड