Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने एंट्री कर ली है. लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने सरेंडर कर दिया. अब फाइनल में भारत के साथ न्यूजीलैंड की भिडंत होने वाली है.
Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों फाइनलिस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना खतरनाक न्यूजीलैंड की टीम से होना है. न्यूजीलैंड ने कई बड़े मौकों पर टीम इंडिया को हराकर, जीत अपने नाम की है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में कहानी कुछ और है.
भारत पर भारी है न्यूजीलैंड
इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया एक बेहतरीन और मजबूत टीम है और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाने के लिए उसने लगातार 4 मैच जीतें हैं. लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भी सबसे बड़ी भूल होगी. खासतौर पर इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड का ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है.

दो बार हार चुका है भारत
यहां बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC फाइनल में सबसे पहली टक्कर 15 अक्टूबर, 2000 को हुई थी. ये चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था और न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 4 विकेट से शिक्स्त दी थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे और जवाब में कीवी टीम ने 2 गेंद पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारत-न्यूजीलैंड की ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अगली टक्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में हुई, जहां एक बार फिर कीवी टीम ने 8 विकेट से मैच अपने पाले में कर लिया. वैसे भारत ने न्यूजीलैंड को ICC वनडे टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल मैचों में हराया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली जीत
हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की किस्मत उसकी साथ जरूर देती है. रोहित ने ICC टूर्नामेंट्स में जब-जब टीम इंडिया की कप्तानी की है, न्यूजीलैंड की टीम कभी नहीं जीती है. अभी तक रोहित की कप्तानी में तीन बार न्यूजीलैंड और भारत का सामना हुआ हैऔर हर बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है. सबसे पहले साल 2023 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का सामना हुआ था. इस समय टीम इंडिया नेजीत हासिल की थी. इसके बाद इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें टकराई थीं, तो भी टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी. इसके अलावा इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज मैच में भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हुआ 19 नवंबर जैसा हाल