Champions Trophy 2025: भारत से दुश्मनी निभाने के चक्कर में पाकिस्तान ने अगर अपनी जिद नहीं छोड़ी, तो उसे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान अभी भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान ने अगर अपनी जिद नहीं छोड़ी, तो उसे बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. भारत से दुश्मनी निभाने के चक्कर में PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी पैसों के साथ-साथ मुकदमे और अलगाव का सामना करना पड़ सकता है.
हाइब्रिड मॉडल के लिए भी नहीं तैयार है पाकिस्तान
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में ICC यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. इसके लिए PCB जिद पर अड़ा है कि भारत अपनी टीम लेकर मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आए. वहीं, भारत ने साफ तौर पर मना कर दिया है.
BCCI और ICC की ओर से प्रस्तावित भारत के मैचों को पाकिस्तान की जगह किसी और देश में शिफ्ट करने यानी हाइब्रिड मॉडल के लिए भी तैयार नहीं है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला कर सकता है. अगर PCB ऐसा फैसला लेता है, तो उसे रेवेन्यू में घाटे और कई तरह के मुकदमों के साथ ही क्रिकेट जगत से अलग-थलग पड़ने का जोखिम उठाना पड़ सकता है. बता दें कि ICC के साथ PCB की तनातनी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने नंबर 1 पर जमाया कब्जा, भारत के साथ हुआ ‘खेला’
क्रिकेट बोर्ड-ब्रॉडकास्टर भी कर सकते हैं मुकदमा
न्यूज एजेंसी PTI ने एक ICC के एक जानकार के हवाले से बताया कि ICC और BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दिए गए हाइब्रिड मॉडल फार्मूले को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया जाता है, तो PCB के लिए खुद ही चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना आसान नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि PCB ने ICC के साथ मेजबानी समझौते के साथ ही इस आयोजन में भाग लेने वाले अन्य सभी देशों की तरह उसने MPA यानी अनिवार्य सदस्य भागीदारी समझौते पर भी साइन किए हैं. ऐसे में ICC उन्हें प्रतियोगिता और प्रतियोगिता के ब्रॉडकास्ट का रेवेन्यू देता है. अगर PCB चैंपियंस ट्रॉफी से अपनी टीम हटाता है, तो उसे 16 देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ ब्रॉडकास्ट करने वाली कंपनी की ओर से दायर मुकदमों का सामना करना पड़ेगा. साथ उसे ICC कई अन्य प्रतियोगिताओं में बैन भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने जताई चिंता, कहा नए खिलाड़ी बदल सकते हैं तस्वीर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram