Player Of the Month : टी-20 वर्ल्ड 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के खाते में एक और खुशी शामिल हो गई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को जून महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है.
09 July, 2024
Player Of the Month : टी-20 विश्व कप 2024 के नायक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्हें जून के लिए ICC मेंस टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. भारतीय क्रिकेट के लिए दोहरी खुशी बात इसलिए रही क्योंकि महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Vice Captain Smriti Mandhana) को महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ चुना है. पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मंधाना का आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ पुरस्कार मिला है.
बुमराह ने रोहित और गुरबाज को पछाड़ा
रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर जसप्रीत बुमराह इस पुरस्कार को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं. वहीं, मंधाना ने इंग्लैंड की मैया बाउचियर और श्रीलंका की विशमी गुणारत्ने को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीता है. पुरस्कार के एलान होने के बाद बुमराह ने कहा कि मुझे जून महीने के लिए ICC Player Of the Month चुने जाने पर खुशी है.
अमेरिका में बिताए पलों को बुमराह ने किया याद
बुमराह ने कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार पलों के बाद मुझे यह सम्मान मिलना खुशी की बात है. टीम के साथ मिलकर विश्व कप जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है. मुझे व्यक्तिगत सम्मान को इस सूची में शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया और 8.26 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टी-20 विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार पाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मालदीव ने किया TEAM INDIA को आमंत्रित, कहा- टीम का वेलकम करना हमारे लिए गर्व की बात