IND VS AUS Boxing Day Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गुरूवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. इसे लेकर क्रिकेट लवर्स के मन में उत्साह देखा जा रहा है.
IND VS AUS Boxing Day Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गुरूवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. इसे लेकर फैन्स बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें से यह चौथा मैच है.
प्रैक्टिस सेशन से मजबूत होंगे हौसले
बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने क्रिसमस पर ऑप्शनल प्रैक्टिस का सेशन रखा. इस दौरान ट्रेविस हेड मैदान पर नजर आए. प्रैक्टिस के दौरान वे गेंदों को बहुत जोर से हिट कर रहे थे.
पिछले दो मैचों में इंडिया ने बनाई बढ़त
यहां बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम जीत की हैट्रीक लगाने का इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे इसलिए क्योंकि पिछले दो मैचों में भारत के हाथ शानदार जीत लगी थी.
कब शुरू होगा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे शुरू हो जाएगा. क्रिकेट लवर्स इसका लुफ्त टीवी के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी उठा सकते हैं.
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड एमसीजी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब हैं. मेहमान यानी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. अनुभवी और युवा दोनों तरह के बल्लेबाज एक-दो पारी को छोड़कर सीरीज में बहुत अच्छा नहीं कर पाए हैं.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का एलान, धाकड़ गेंदबाज ने दोबारा की टीम में एंट्री