Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पहले मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुआ है.
10 November, 2023
Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने का समर्थन किया है. हालांकि पोन्टिंग का यह भी मानना है कि कप्तानी सौंपने से तेज गेंदबाज काफी दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. फिलहाल रोहित शर्मा का पहले टेस्ट मुकाबला खेलने को लेकर आशंका बरकरार है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनका पहले टेस्ट खेलना निश्चित नहीं है.
कप्तानी करना काफी मुश्किल भरा काम
रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह बात सच है कि कप्तानी करना काफी मुश्किल भरा काम है. एक समय यही सवाल पैट कमिंस के लिए भी था कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान करते हैं तो क्या वह अपनी गेंदबाजी पर भी फोकस कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह एक अनुभवी गेंदबाज है और हर परिस्थिति को समझने में काफी सक्षम है, फिलहाल उन्हें अच्छी गेंदबाजी करने की जरुरत है. कहा जा रहा है कि अगर पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा बाहर रहते हैं तो उप-कप्तान बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.
जिम्मेदारी संभालने के लिए काफी एक्सपीरियंस
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने का मानना है कि जसप्रीत बुमराह फास्ट गेंदबाजी के साथ टीम की जिम्मेदारी संभालने के लिए काफी एक्सपीरियंस है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कप्तानी करते समय आपको अपने आसपास के अनुभव का भी इस्तेमाल करना चाहिए और सही वक्त पर सवाल पूछने चाहिए, भले ही आपने कितना भी क्रिकेट खेला हो. बुमराह वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर विराजमान है. पोटिंग का साफ मानना है कि बुमराह में कठिन परिस्थितियों में आगे बढने की क्षमता है. ऐसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Sports Honour: भारतीय खेल सम्मान के दौरान दिखा दिग्गजों का मेला, शामिल हुए कई खिलाड़ी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram