Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में बदलाव किया है. जहां भारत ने कमर की जकड़न से परेशान आकाश दीप को बाहर कर दिया है.
Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला निर्णायक होने जा रहा है. अभी तक 2-1 से ऑस्ट्रेलिया आगे चल रही है. अगर अंतिम मैच में टीम इंडिया जीत जाती है तो यह 2-2 से बराबरी होगी और यह ट्रॉफी भारत में आएगी क्योंकि पिछली बार सीरीज को भारतीय टीम ने जीता था. इसी बीच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बदलाव करने की घोषणा की है.
आकाश दीप को किया बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप की कमर में जकड़न की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. आकाश ने मेलबर्न और ब्रिसबेन में खेले गए दो टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेकर भारतीय टीम में जगह बनाने का काम किया था. लेकिन चौथे मुकाबले में पीठ में जकड़न के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वह 5वें मुकाबले में टीम इंडिया से बाहर कर दिए जाएंगे. लेकिन अब ऑफिशियल रूप से घोषित कर दिया गया है कि वह अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मैच में नहीं दिखेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को घुटने और कमर में सबसे ज्यादा समस्या आती है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंट ने गुरुवार को कहा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में खराब फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श की जगह ऑल-राउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह दी गई है. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मार्श ने चार मुकाबलों की 7 पारियों में मात्र 73 रन ही बना पाए. साथ ही 33 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही चटकाए. कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. जहां मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को लाया गया है और मार्श को पता है कि सीरीज में उन्होंने ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है. बता दें कि सिडनी टेस्ट में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह साल 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्राप्त करेगी.
यह भी पढ़ें- स्टार्क मैदान में बने रहने के लिए कुछ भी…’ ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया क्यों नहीं छोड़ेंगे मुकाबला