Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी ताकत लगा देंगे.
Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने इस बात का भरोसा जताया है कि स्टार पेसर मिशेल स्टार्क भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज के पांचवें मुकाबले में जरूर खेलेंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि एडिलेड टेस्ट के हीरो मिचेल स्टार्क फिट होने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. मामला यह है कि बॉक्सिंग डे के दौरान स्टार्क को पसलियों और पीठ में दर्द होने की शिकायत सुनी गई थी.
स्टार्क टीम का अहम हिस्सा
ग्लेन मैक्ग्रा ने फाउंडेशन इवेंट के दौरान कहा कि मिचेल स्टार्क मैदान पर उतरने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि मिचेल ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा है और जब वह आग उगलता है तो किसी भी महान खिलाड़ी को आउट करने का दम रखता है. पांचवें टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया अपनी सबसे बेहतरीन टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा. ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया कि हेजलवुड का खोना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था लेकिन उनकी जगह पर आए स्कॉटी बोलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मुझे पूरी उम्मीद है कि मिचेल स्टार्क पहले दिन ही मैदान पर उतरेंगे.
4 मैचों में चटकाए 15 विकेट
बता दें कि गर्मियों में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 28.73 की औसत के था 15 विकेट चटकाए हैं. वहीं, एलेक्स कैरी ने कहा था कि उम्मीद है कि स्टार्क पांचवां टेस्ट जरूर खेलेंगे. मैं उनके साथ लंबे समय से खेलता आ रहा हूं और वह एक दमदार खिलाड़ी हैं. लेकिन यह बात भी सही है कि वह पसली के दर्द से काफी परेशान हैं, मुझे पूरा यकीन है कि स्टार्क सीरीज के अंतिम मुकाबले में जरूर खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- भारत में होने वाले प्रमुख आयोजन में भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें, लिस्ट में हैं कई खेल शामिल