Border-Gavaskar Trophy 2024 : न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर 3-0 से हारने के बाद कई सीनियर खिलाड़ी का मनोबल टूट गया है. लेकिन हेड कोच ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए बेताब है.
11 November, 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी और ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. उन्होंने सोमवार को दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साथ देते हुए कहा कि वह अभी भी अपना बेस्ट देने के लिए काफी बेताब हैं और मुझे भरोसा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी करेंगे.
मैं किसी दबाव में नहीं हूं : गंभीर
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गौतम गंभीर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिलने के बाद वह ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम कई अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाने का काम किया है. गंभीर ने आगे कहा कि मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है और भारतीय टीम का हेड कोच बनना मेरे लिए काफी सम्मान और सौभाग्य की बात है.
5 टेस्ट के बारे में सोच रहा हूं
गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया कि डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महूसस होता जब टीम बदलाव के दौर में थी. इसका जवाब देते हुए हेड कोच ने कहा कि मैं टीम में बदलाव के बार में नहीं बल्कि 5 टेस्ट मुकाबलों के बारे में सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं अभी कुछ ऐसा सोच रहा हूं जो हमारी सोच से हटकर है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि उस ड्रेसिंग रूम में ऐसे खिलाड़ी हैं वह जब चाहें मैच का रूख बदल सकते हैं. गंभीर ने आगे कहा कि किन्हीं कारणों की वजह से रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं होते हैं तो पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाए, रिकी पोंटिंग बोले- गेंदबाज के लिए सबसे कठिन समय होगा