CSK VS RCB: टीम में खलील अहमद, सैम कर्रन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी और गुरजनपीत जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में खलील अहमद ने 3 विकेट झटके थे.
CSK VS RCB: आईपीएल 2025 में शुक्रवार का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. लेकिन इस महामुकाबले से पहले चेन्नई की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के एक बड़े खिलाड़ी के चोट के कारण खेलने पर संशय बना हुआ है. टीम के कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि मथीशा पाथिराना जो इससे पहले मुंबई के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके थे वो इस मुकाबले का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
कितने खतरनाक हैं पाथिराना?
चेन्नई के प्रमुख गेंदबाजों में से एक पाथिराना ने पिछले सीजन में 6 मुकाबलों में 13 विकेट झटके थे. लेकिन इस सीजन की शुरूआत से पहले ही वह चोटिल हो गए हैं. हालांकि ये चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं है. वह चेन्नई के हैल्थ कैंप में हैं.
चेन्नई को कितना हो सकता है नुकसान ?
बेशक मथीशा पाथिराना टीम में नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके चेन्नई की स्ट्रेंथ कमजोर नहीं होगी. क्योंकि टीम में और भी कई घातक गेंदबाज शामिल हैं. टीम में खलील अहमद, सैम कर्रन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी और गुरजनपीत जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में खलील अहमद ने 3 विकेट झटके थे.
2022 से गेंदबाजी यूनिट की बैकबोन रहे हैं पाथिराना
वहीं अगर बात करें मथीशा पाथिराना की तो वह भी टीम की गेंदबाजी यूनिट की बैकबोन रहे हैं. वह चेन्नई के साथ 2022 में जुड़े थे. पाथिराना मलिंगा को अपना गुरु मानते हैं. उनका एक्शन भी कुछ हद तक मलिंगा का जैसा ही है. आईपीएल में 20 मुकाबले खेल चुके पाथिराना ने कुल 34 विकेट झटके हैं. गेंदबाजी औसत भी अच्छा रहा है जहां 17.41 की औसत से रन खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें..वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे IPL, पहले खिलाड़ी को 23.75 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा