Big Bash League 2024 : ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के मुकाबले क्रिकेट दर्शकों का काफी एंटरटेन कर रहे हैं. इसी बीच एक खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है जिसको आईपीएल ऑक्शन के दौरान खरीदा तक नहीं गया था.
Big Bash League 2024 : ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा बिग बैश लीग (Big Bash League) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बेन डकेट नाम भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तूफानी अंदाज में पारी खेलकर दर्शकों को हैरान कर दिया. वहीं, बेन डकेट ने अपनी इस पारी के दौरान अकील हुसैन के एक ही ओवर में 6 चक्के जड़कर सबका दिल जीत लिया.
एक ओवर में लगाए 6 चौके
मेलबर्न स्टार्स की तरफ से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन डकेट ने अपनी पारी से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से उन्होने 68 रन बनाए. बेन डकेट ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अकील हुसैन की गेंदों पर 6 चौके जड़ दिए. इन 6 चौके की मदद से कुल मिलाकर उन्होंने 24 रन बटोर लिए. इन चौके मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको KFC Big Bash League ने अपने ‘X’ अकाउंट से शेयर किया है. वायरल वीडियो को अभी तक 426 लोग लाइक कर चुके हैं और 45 लोगों ने रिट्वीट कर दिया.
Six fours in the one over!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2024
Ben Duckett is going off at the SCG – hitting Akeal Hosein for six fours in a row. #BBL14 pic.twitter.com/U0mZ9VjiSS
11वें मुकाबले में जेम्स विंस का शतक
सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच सिडनी में 11वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगा दिए. 195 रनों का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 18.1 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिक्सर्स की तरफ से जेम्स विंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत, बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें