ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होने वाली है और इसके लिए भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है. BCCI ने कहा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
10 November, 2024
ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने को लेकर क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्पष्ट कर दिया है. BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दिया है कि भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत सरकार ने भी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है ऐसे में अब पाकिस्तान के पास इस टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित करवाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं दिख रहा है.
8 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
अब आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे. 8 टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है ऐसे में भारतीय टीम का पाकिस्तान नहीं जाना पड़ोसी देश के लिए बड़े सदमे के बराबर है. वहीं, शुक्रवार को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि भारत-पाकिस्तान यात्रा करेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने हमसे हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम लोग कोई चर्चा करना चाहते हैं. मोहसिन ने आगे कहा कि हम लोग बीते कुछ सालों से लचीला रवैया दिखा रहे हैं लेकिन हर समय उम्मीद करना भी अच्छा नहीं है.
ICC कहीं टूर्नामेंट को बर्खास्त न कर दे
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत पाकिस्तान आता है तो आईसीसी कहीं टूर्नामेंट को ही बर्खास्त करने जैसा बड़ा कदम न उठा ले. बता दें कि सीमा और राजनीतिक क्षेत्रों में तनाव होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से ही कोई सीरीज नहीं खेली है. राशिद लतीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान की तरफ से मजबूत पक्ष यही रहेगा कि अगर इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं आएगा तो पाक टीम भी इस टूर्नामेंट का बर्खास्त करेगी और इससे यह मैसेज जाएगा कि भारत-पाक के बिना यह टूर्नामेंट कैसे होगा.
यह भी पढ़ें- IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, क्या संजू सैमसन रचेंगे इतिहास?