Bangladesh Cricket Team : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए आपसी सहमति से बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने उमर गुल को कोचिंग के लिए ऑफर दिया है. अब गुल को तय करना है कि वह इस पर कब सहमति जाहिर करेंगे.
Bangladesh Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बांग्लादेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने उमर गुल को अपने देश की राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का ऑफर दिया है. बता दें कि बांग्लादेश टीम मई में टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली है. इसी बीच खबर है कि बांग्लादेश जल्द ही पाकिस्तानी गेंदबाज को हायर करने पर विचार कर रही है और यही वजह है कि उन्होंने उमर गुल को टीम की कोचिंग की कमान संभालने के लिए ऑफर दिया है.
BCB ने क्यों दिया गुल को ऑफर
बांग्लादेश ने गेंदबाजी के लिए उमर गुल के सामने 30 दिन का ऑफर रखा है लेकिन शुरुआत के समय उन्हें 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए आपसी सहमति से बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने उमर गुल को ऑफर दिया है. इस ऑफर का खुलासा खुद उमर गुल ने किया है. दरअसल, बांग्लादेश के पास की युवा गेंदबाज हैं जिनका प्रदर्शन को बेहतर करना है और इस मामले में पाकिस्तान के अनुभवी पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल एक दम फिट बैठते हैं. साथ ही उमर गुल इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
2009 में पाक को दिलाया T20 का खिताब
बता दें कि उमर गुल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार रहा है और एक समय वह पाकिस्तानी गेंदबाजी को लीड कर चुके हैं. सन् 2009 में पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप को जीताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट चटकाने का काम भी किया था. गुल अपने समय में शानदार गेंदबाज थे और काफी वैरिएशन में गेंदबाजी करा करते थे. इसी बीच बांग्लादेश की तरफ से ऑफर आने के बाद उमर गुल को लेकर पाकिस्तान की तरफ से काफी नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इसकी खास वजह यह रही है कि हाल ही के कुछ मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और चैपियंस ट्रॉफी में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
पाक के गेंदबाजों को करेंगे ट्रैन्ड
इसके अलावा टीम के स्टार गेंदबाज भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए ऐसे में समय पाकिस्तान की तुलना उस समय से की जा रही है जब गेंदबाजों की मैदान पर तूती बोला करती थी. इन सब प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का मानना है कि जब अपने देश के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे समय में उमर गुल को उनके साथ रहना चाहिए. लेकिन वह दूसरे देश के गेंदबाजों को कोचिंग देने के वकालत कर रहे हैं और हमारे वतन के लिए अच्छी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- इन तीन टीमों पर इस बार मंडरा रहा बड़ा संकट, लगातार हार मिलने के बाद मचा हड़कंप