Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.
26 September, 2024
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश (Bangladesh) के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक चौंकाने वाला एलान किया है. उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. शाकिब अल हसन ने कहा कि अगर उनके देश का बोर्ड उन्हें घरेलू मैदान पर विदाई मैच नहीं देता है तो भारत (India) के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. शाकिब अल हसन अब बांग्लादेश के लिए T20 फॉर्मेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. शाकिब अल हसन ने अपने संन्यास की घोषणा भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर की.
नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि मैंने अपना आखिरी T-20 मैच T-20 विश्व कप में खेला है. उन्होंने कहा कि 2026 विश्व कप को देखते हुए मेरे लिए संन्यास लेना का यह सही समय है. मैने अपने संन्यास के बारे में चयनकर्ताओं से चर्चा की है. शाकिब अल हसन ने कहा कि मेरे संन्यास के बाद टीम में जगह खाली होगी. इससे नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि BCB कुछ बेहतरीन खिलाड़ी को ढूंढेगा.
बांग्लादेश के लिए खेले हैं 129 T20 मैच
बता दें कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए कुल 129 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. शाकिब अल हसन ने T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2551 रन बनाए हैं. उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 13 अर्धशतक ठोके हैं. शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 247 वनडे और 69 टेस्ट खेले हैं.
यह भी पढ़ें: ग्रैंडस्लैम चैंपियन तैयार करने में भारत को लगेंगे और 10 साल, लिएंडर पेस ने ऐसा क्यों कहा?