Indian Hockey Team: मनदीप सिंह ने कहा कि भारतीय फारवर्ड ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ज्यादा गोल करने में नाकाम रहे. उनके मुताबिक टीम इस कमी को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
01 May, 2024
Indian Hockey Team : भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थी. उनका कहा है कि इन मुकाबले में टीम तो कई सुधार करने के मौके मिले. जो पेरिस ओलिंपिक से पहले ये दौरा टीम की आंखे खोलने जैसा है और हमारे मेगा टूर्नामेंट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय प्लेयर गोल करने में नाका रहे
टीम के दमदार स्ट्राइकर मनदीप मानते हैं कि भारतीय फारवर्ड ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ज्यादा गोल करने में नाकाम रहे. उनके मुताबिक टीम इस कमी को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और पेरिस ओलिंपिक में अच्छे नतीजे हासिल करने की कोशिश करेगी. बता दें कि पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम का एलान जल्द ही किया जाएगा. फिलहाल 28 सदस्यीय संभावित टीम बेंगलुरू के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर में ट्रेनिंग में जुटी है.
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में हमें काफी सीख मिली
मनदीप ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन पहले दो मैचों के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे पता है कि फॉरवर्ड लाइन ने गोल नहीं किया लेकिन खुशी है कि हमने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. पेरिस से पहले ये सीरीज हमारे लिए बड़ी सीख थी और ओलिंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता के लिए हमें सीरीज की भी जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ियां का IPL 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन, विस्तार से जानें