Border-Gavaskar Trophy : केनबरा में सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में ब्यू वेबस्टर मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़ेंगे. साथ ही उनका अब अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने का सपना टूट गया है.
Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के एतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 474 रन बनाए हैं. इसके जवाब में भारतीय टीम (खबर लिखने तक) 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर खेल रही है. वहीं, बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने एक खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया है.
मेलबर्न स्टार्स के साथ खेलेंगे वेबस्टर
टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के बीच ऑस्ट्रेलिया का ऐसा फैसला लेना क्रिकेट फैंस को हैरान कर दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड से बाहर कर दिया और यह बिग-बैश लीग के इस सीजन में खेलने के लिए किया गया है. इसके बाद ब्यू वेबस्टर का टी-20 बिग-बैश लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है और अब वेबस्टर बिग-बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
घरेलू मैचों में किया कमाल का प्रदर्शन
केनबरा में सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में ब्यू वेबस्टर मेलबर्न स्टार्स के साथ जुड़ जाएंगे. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए बुरी खबर यह है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेल में डेब्यू नहीं कर पाएंगे. आपको बताते चलें कि तस्मानिया के रहने वाले इस स्टार खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले की स्क्वाड में शामिल किया गया था. क्योंकि वेबस्टर लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- RIP Manmohan Singh : तस्वीरों में कैद हुए अर्थशास्त्र के ‘ज्ञाता’ सरदार मनमोहन सिंह