IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है. ऐसे में आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि बाजू के खिंचाव से उबर चुके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा रहेंगे. बता दें कि चोट लगने की वजह से वह एडिलेड मैच नहीं खेल सके थे.
कप्तान ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने इस बात जानकारी दी है. इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जोश हेजलवुड की चोट गंभीर न हो जाए, इस कारण उन्हें टेस्ट मैच से बाहर किया गया था. हमने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी चोट गंभीर नहीं हो जाए. हालांकि, अब वह बिल्कुल फिट हैं. उन्हें और मेडिकल टीम को पूरा भरोसा है कि वह बिना किसी परेशानी के खेल सकेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 8वीं बार मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 7 टेस्ट मैचों में भारत ने सिर्फ एक ही मैच जीता है. साल 2021 में भारत ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था. गाबा में अभी तक 66 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने 28 मैचों में बाजी मारी है.
स्कॉट बोलैंड ने पिछले साल की एशेज सीरीज के बाद वापसी करते हुए एडिलेड टेस्ट में पांच विकेट लिए. इसमें दूसरी पारी में विराट कोहली का कीमती विकेट शामिल था. पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने एडिलेड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. बदकिस्मती से पिछले 18 महीने से उन्हें टीम से बाहर रखा गया था. इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है, वह शानदार प्रदर्शन करते हैं.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी प्लेयर को हरा बने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन