IND vs NZ Test Series : न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर उनके बचाव में आ गए हैं..
04 November, 2024
IND vs NZ Test Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में कीवियों ने टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट अतुल वासन हिटमैन का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कीवी टीम से मिली करारी हार के लिए रोहित शर्मा को दोष देना ठीक नहीं है, सीरीज में हार के लिए मैनजमेंट भी उतना ही दोषी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं रोहित शर्मा को बहुत ज्यादा क्रिटिसाइज नहीं करूंगा.
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की हुई तारीफ
अतुल वासन ने कहा कि सीरीज में हार की जिम्मेदारी टीम मैनजमेंट और लीडरशीप की भी है. मुझे यकीन है कि यह कहावत गौतम गंभीर की रही है, अब मुझे नहीं पता है कि उन्होंने बल्लेबाजी में किस तरह की रणनीति अपनाई है. हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान रोहित को शॉट-मेकिंग पर विचार करने की भी सलाह दी है. इसकी वजह से ही टीम को पूरी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की और दूसरे बल्लेबाजों के प्रदर्शन को काफी निराशाजनक बताया.
ऐसा रहा तीन मैचों का हाल
भारतीय टीम को तीनों मैचों की सीरीज में तीसरे मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में 25 रनों से हार मिलने के बाद कीवी टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली. साथ ही पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से टीम इंडिया को हरा दिया था. इसके अलावा बेंगलुरु में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. भारत की तरफ से मिले 107 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 27.3 ओवर में पूरा कर लिया. जहां विल यंग ने नाबाद 44 और रचिन रविंद्र ने 39 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- इस बल्लेबाज ने किया अचानक संन्यास का एलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला!