Home Sports धोनी के लिए उनके फैन्स की दीवानगी बनी मुसीबत, टीम CSK को भी पहुंच रहा है नुकसान; अंबति रायडू ने दिया बड़ा बयान

धोनी के लिए उनके फैन्स की दीवानगी बनी मुसीबत, टीम CSK को भी पहुंच रहा है नुकसान; अंबति रायडू ने दिया बड़ा बयान

by Live Times
0 comment
MS Dhoni : धोनी को लेकर CSK के फैन बेहद उत्साहित रहते हैं. भारतीय के फेवरेट खिलाड़ी में से लोग धोनी के जबरा फैन हैं. बस यहीं फैन फॉलोविंग उन के लिए आफत बनती जा रही है.

MS Dhoni : धोनी को लेकर CSK के फैन बेहद उत्साहित रहते हैं. भारतीय के फेवरेट खिलाड़ी में से लोग धोनी के जबरा फैन हैं. बस यहीं फैन फॉलोविंग उन के लिए आफत बनती जा रही है.

MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सारी टीमों के बीच शानदार मुकाबला चल रहा है. इस बीच टीम इंडिया के थाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, धोनी IPL की टीम CSK के खेलते हैं और उनका क्रेज फैन्स के बीच देखा जा रहा है. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्सास लिया था, हालांकि वह IPL खेल रहे हैं. माही IPL में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और बमुश्किल उन्हें 10-15 गेंदें ही खेलने को मिलती है. वहीं, इस बीच भारत और CSK के पूर्व बल्लेबाज अंबति रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

धोनी का क्रेज CSK के लिए नुकसानदायक

अंबति रायडू कहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने प्रति CSK के फैन्स का समर्थन धीरे-धीरे हानिकारक जुनून में बदल रहा है जोकि दूसरे बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि लोग सिर्फ अपने थाला को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. अंबति रायडू का कहना है कि दर्शकों का सपोर्ट पहले धोनी के लिए होता है और फिर चेन्नई के लिए. इससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के आगे-पीछे घूमती रही है.

नए बल्लेबाजों के लिए है चुनौती

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर रायडू ने आगे कहा कि यह नए बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि दर्शक अपना समर्थन किसी देने वाले हैं यो मालूम नहीं होता है और जब मुकाबले के लिए टीम मैदान में उतरती है तो उन्हें मालूम चलता है कि ये समर्थन टीम के लिए नहीं, पहले धोनी के लिए है. पिछले कुछ समय से टीं के साथ कुछ ऐसा होते ही दिखाई दें रहा है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि धोनी काफी लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं करते और यही वजह है कि लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसा सब पिछले कुछ सालों से हो रहा है. हालांकि, अन्य खिलाड़ियों को इसका एहसास है लेकिन वो कभी भी इसे लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: जय शाह ‘100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों’ की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से आगे

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00